Arti Singh Dipak Chauhan Net Worth Reveal :गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है. शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है.
Arti Singh Dipak Chauhan Net Worth Reveal: Govinda's niece Aarti Singh is married. Aarti has married Deepak Chauhan. Aarti and Deepak got married in ISKCON Temple, Mumbai. Aarti and Deepak's first wedding photo and video after marriage are becoming increasingly viral on social media, which is getting love from fans. Fans are seen congratulating the newly married couple. Talking about the look, Aarti is looking very beautiful in the wedding dress. Aarti and Deepak performed the wedding with the same pomp and show as they performed other wedding functions.
#artisinghwedding #DipakChauhan
~PR.115~ED.284~